सोनीपत: देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए गोहाना बीपीएस महिला मेडिकल ने टेस्टिंग की स्पीड बढ़ा दी है, यहां पर 2 मशीनें और आने के बाद अब ज्यादा टेस्ट होने शुरू हो गए हैं. वहीं 24 घंटे में कोविड-19 वायरस मरीजों की रिपोर्ट की जानकारी दी जा रही है.
बीपीएस महिला मेडिकल ज्वाइंट डायरेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि 2 नई मशीनें आने के बाद 1 दिन में 800 से 1 हजार के करीब कोरोना सैंपल टेस्टिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए मेडिकल कर्मचारी दिन-रात टेस्टिंग में लगे हुए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
बीपीएस महिला मेडिकल ज्वाइंट डायरेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि पहले 1 दिन में 200 कोविड-19 वायरस मरीजों की जांच की जाती थी, तब एक आरटीपीसीआर मशीन थी. अब आरटीपीसीआर मशीन की संख्या बढ़ाकर 3 कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पहले आरएनए का मैन्युअल टेस्टिंग की जाती थी. जिसमें टाइम लगता था, अब एक आरएनए ऑटोमेटिक मशीन लगा दी गई है. जिससे टेस्टिंग स्पीड बढ़ चुकी है और एक ही दिन में कोविड-19 मरीज की रिपोर्ट दे दी जाती है.
ये भी पढ़िए: देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल
बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6330 पार कर चुकी है.
वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3789 हो गई है. शुक्रवार को 366 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है.