सोनीपत: गोहाना के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि, गोहाना में 98 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं अब बचे हुए 2 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया.
ये भी पढे़ं- नूंह: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डीसी धीरेंद्र खडगटा ने की बैठक
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि गोहाना उपमंडल में वैक्सीनेशन 98 फीसदी कंप्लीट हो चुका है. 2 फीसदी हेल्थ वर्कर काम में उलझे हुए थे या उनके मन में कहीं ना कहीं डर बना हुआ था. उन्हीं लोगों को आज वैक्सीन लगाई गई.
ये भी पढे़ं- पलवल के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
एसएमओ ने बताया कि अब तक जितने भी लोगों को वैक्सीन लगी है उनमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. ये समाज के हित में है.