सोनीपत: गोहाना में पुलिस की लापरवाही के चलते एक कोरोना संक्रमित कैदी कोविड-19 सेंटर से फरार हो गया. कैदी का नाम नीटू बताया गया है. बता दें, गोहाना के महिला विश्वविद्यालय में कोविड-19 सेंटर बनाया गया है, जहां इस कोरोना संक्रमित कैदी का इलाज चल रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 सेंटर में 8 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. जिस दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ. नीटू नाम का ये कैदी चोरी के मामले में जेल में बंद था जिसे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया था.
अब कैदी तो पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया, लेकिन सोनीपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. जब इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठे तो किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया. यहां तक कि सोनीपत एसपी ने भी अभी बोलने से मना कर दिया है.