ETV Bharat / state

सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, उदयभान और शक्ति सिंह गोहिल, कई वरिष्ठ नेताओं ने बनाई दूरी! - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा को सोनीपत सेक्टर-23 के हुड्डा ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल समेत कई नेता शिरकत करने पहुंचे. वहीं, इस रैली में किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के साथ-साथ कई बड़े नेता नजर आए. ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सुबकुछ ठीक-ठाक है? (congress rally in Sonipat )

congress rally in Sonipat
सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली.
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:55 PM IST

सोनीपत: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया, जिसे आज जयभारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली के माध्यम से सोनीपत सेक्टर-23 में स्थित हुडा ग्राउंड में समाप्त कर दिया गया. सोनीपत सेक्टर-23 के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के अन्य नेता रैली में मौजूद रहे.

सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली: कांग्रेस के सभी आला नेताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें उनके संविधान को बचाए रखना है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करना है, क्योंकि भाजपा संविधान विरोधी पार्टी है. बाजपा ने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए उन्होंने राहुल गांधी को सदन की सदस्यता से बाहर का रास्ता दिखाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं, इस रैली में कांग्रेस के बड़े नेता किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के साथ-साथ कई बड़े चेहरे जो कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ग्रुप से ताल्लुकात नहीं रखते वे इस रैली का हिस्सा नहीं बने.

congress rally in Sonipat
संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के कई नेता हुए शामिल.

रैली से कई नेताओं ने बनाई दूरी: बता दें कि रोहतक, सोनीपत, झज्जर और पानीपत को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है और आज इसी गढ़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तरीय जय भारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया. इसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान सिंह और विधायक एकजुट नजर आए, लेकिन दूसरी तरफ रणदीप सिंह सुरजेवाला किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के साथ-साथ कैप्टन अजय यादव ने इस रैली से दूरी बना ली. इसे देखकर यह लग रहा है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.

वहीं, दूसरी तरफ जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे तब रैली में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं. वहीं, सोनीपत के कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं और जनता को कुर्सियों पर बैठने का अनुरोध करते हुए नजर आए, जिसे देख कर लग रहा है भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां कमजोर तो नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस जो सत्ता हासिल करने की सोच रही है कहीं वो सपने टूट ना जाए. क्योंकि एक तरफ कांग्रेस रैलियों में अब भीड़ नहीं जुटा पा रही है वहीं दूसरी और कांग्रेस के आला नेताओं में फूट भी सामने आने लगी है.

मनोहर लाल सरकार पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: संविधान बचाओ रैली के मंच से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में जो हमने देश में प्रदेश को नंबर एक बना कर छोड़ा था, आज उसी प्रदेश में बेरोजगारी अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, हमने गरीब परिवार के 20 लाख बच्चों को वजीफा देने का काम किया, लेकिन सरकार ने बच्चों की स्कॉलरशिप बंद कर दी.

  • आज सोनीपत में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर 'जय भारत सत्याग्रह' के तहत आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' के दौरान। #संविधान_बचाओ_रैली pic.twitter.com/1x0PbgGVTe

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है. प्रदेश सरकार पर 4 लाख करोड़ का कर्ज है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी है. पहले तो किसानों को पीटा और उसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों को पीटा. कर्मचारियों को पीटा, दलितों को इन्होंने पीटा, समाज का कोई भी ऐसा वर्ग इन्होंने नहीं छोड़ा जिनको इन्होंने नहीं पीटा हो. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो बुजुर्ग पेंशन ₹6000 की जाएगी, परिवार पहचान पत्र, मेरा फसल मेरा ब्यौरा व्यवस्थाओं को खत्म कर दिया जाएगा.

congress rally in Sonipat
संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

उदयभान ने बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं, हरियाणा कांग्रेस उदयभान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने वाली सबसे पहली पार्टी है एक समय था कि आरएसएस और जनसंघ ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया था. उनके संविधान की प्रतियां जलाने का काम किया. आज देश का संविधान खतरे में है, जांच एजेंसियों का संविधान खतरे में है. वहीं, उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर वह शख्स हैं, जिन्होंने देश की अखंडता के लिए काम किया है.

congress rally in Sonipat
सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली.

BJP पर शक्ति सिंह गोहिल का आरोप: इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी और सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने ही तय किया था कि बाबासाहेब अंबेडकर देश का संविधान बनाएंगे. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी को ठगों का गिरोह बताया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राज में उनको सम्मान नहीं मिलता तो वह कानून मंत्री नहीं बनते.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर पर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि गुजरात के अमरेली में एक सांसद ने एक दलित डॉक्टर को पीट दिया था, लेकिन कोर्ट से सजा मिलने के बावजूद भी उसकी सदस्यता को खत्म नहीं किया गया. जबकि राहुल गांधी की सदस्यता को 24 घंटे के अंदर ही खत्म कर दिया गया. इसलिए हम कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को अपने तरीके से चला रही है.

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, आज हमने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर इस रैली का आयोजन किया है. क्योंकि सात दशक पहले हमारे देश के संविधान का निर्माण हुआ और भारतीय जनता पार्टी यह कह रही है कि हमने देश को क्या दिया. आज सत्ताधारी पार्टी आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहते हैं कि दिल्ली के चारों तरफ हरियाणा है और हम संविधान को बचाकर ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे 80 साल के खड़गे

सोनीपत: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया, जिसे आज जयभारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली के माध्यम से सोनीपत सेक्टर-23 में स्थित हुडा ग्राउंड में समाप्त कर दिया गया. सोनीपत सेक्टर-23 के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के अन्य नेता रैली में मौजूद रहे.

सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली: कांग्रेस के सभी आला नेताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें उनके संविधान को बचाए रखना है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करना है, क्योंकि भाजपा संविधान विरोधी पार्टी है. बाजपा ने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए उन्होंने राहुल गांधी को सदन की सदस्यता से बाहर का रास्ता दिखाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं, इस रैली में कांग्रेस के बड़े नेता किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के साथ-साथ कई बड़े चेहरे जो कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ग्रुप से ताल्लुकात नहीं रखते वे इस रैली का हिस्सा नहीं बने.

congress rally in Sonipat
संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के कई नेता हुए शामिल.

रैली से कई नेताओं ने बनाई दूरी: बता दें कि रोहतक, सोनीपत, झज्जर और पानीपत को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है और आज इसी गढ़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तरीय जय भारत सत्याग्रह और संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया. इसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान सिंह और विधायक एकजुट नजर आए, लेकिन दूसरी तरफ रणदीप सिंह सुरजेवाला किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के साथ-साथ कैप्टन अजय यादव ने इस रैली से दूरी बना ली. इसे देखकर यह लग रहा है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.

वहीं, दूसरी तरफ जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे तब रैली में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं. वहीं, सोनीपत के कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं और जनता को कुर्सियों पर बैठने का अनुरोध करते हुए नजर आए, जिसे देख कर लग रहा है भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां कमजोर तो नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस जो सत्ता हासिल करने की सोच रही है कहीं वो सपने टूट ना जाए. क्योंकि एक तरफ कांग्रेस रैलियों में अब भीड़ नहीं जुटा पा रही है वहीं दूसरी और कांग्रेस के आला नेताओं में फूट भी सामने आने लगी है.

मनोहर लाल सरकार पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: संविधान बचाओ रैली के मंच से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में जो हमने देश में प्रदेश को नंबर एक बना कर छोड़ा था, आज उसी प्रदेश में बेरोजगारी अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, हमने गरीब परिवार के 20 लाख बच्चों को वजीफा देने का काम किया, लेकिन सरकार ने बच्चों की स्कॉलरशिप बंद कर दी.

  • आज सोनीपत में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर 'जय भारत सत्याग्रह' के तहत आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' के दौरान। #संविधान_बचाओ_रैली pic.twitter.com/1x0PbgGVTe

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है. प्रदेश सरकार पर 4 लाख करोड़ का कर्ज है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी है. पहले तो किसानों को पीटा और उसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों को पीटा. कर्मचारियों को पीटा, दलितों को इन्होंने पीटा, समाज का कोई भी ऐसा वर्ग इन्होंने नहीं छोड़ा जिनको इन्होंने नहीं पीटा हो. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो बुजुर्ग पेंशन ₹6000 की जाएगी, परिवार पहचान पत्र, मेरा फसल मेरा ब्यौरा व्यवस्थाओं को खत्म कर दिया जाएगा.

congress rally in Sonipat
संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

उदयभान ने बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं, हरियाणा कांग्रेस उदयभान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने वाली सबसे पहली पार्टी है एक समय था कि आरएसएस और जनसंघ ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया था. उनके संविधान की प्रतियां जलाने का काम किया. आज देश का संविधान खतरे में है, जांच एजेंसियों का संविधान खतरे में है. वहीं, उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर वह शख्स हैं, जिन्होंने देश की अखंडता के लिए काम किया है.

congress rally in Sonipat
सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली.

BJP पर शक्ति सिंह गोहिल का आरोप: इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी और सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने ही तय किया था कि बाबासाहेब अंबेडकर देश का संविधान बनाएंगे. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी को ठगों का गिरोह बताया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राज में उनको सम्मान नहीं मिलता तो वह कानून मंत्री नहीं बनते.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर पर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि गुजरात के अमरेली में एक सांसद ने एक दलित डॉक्टर को पीट दिया था, लेकिन कोर्ट से सजा मिलने के बावजूद भी उसकी सदस्यता को खत्म नहीं किया गया. जबकि राहुल गांधी की सदस्यता को 24 घंटे के अंदर ही खत्म कर दिया गया. इसलिए हम कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को अपने तरीके से चला रही है.

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, आज हमने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर इस रैली का आयोजन किया है. क्योंकि सात दशक पहले हमारे देश के संविधान का निर्माण हुआ और भारतीय जनता पार्टी यह कह रही है कि हमने देश को क्या दिया. आज सत्ताधारी पार्टी आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहते हैं कि दिल्ली के चारों तरफ हरियाणा है और हम संविधान को बचाकर ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे 80 साल के खड़गे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.