सोनीपत: कृषि कानून पर अपनी बात रखने के लिए किसान दिल्ली जाना चाहते हैं. दिल्ली कूच के लिए किसान डटे हुए हैं. लाखों की संख्या में सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने धरना दे दिया है. खाने से लेकर पीने तक की व्यवस्था के साथ वहां पर किसानों डेरा जमा रखा है. अगली रणनीति के बाद किसान कभी भी दिल्ली में एंट्री कर सकते हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने खुलकर किसानों को समर्थन दिया है.
सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार सिंघु बॉर्डर पहुंचे और किसानों की मदद की. कांग्रेस विधायक पंवार लगातार किसानों को फल सप्लाई कर रहे हैं और लगातार किसानों से संपर्क साध रहे हैं. कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अन्नदाता से बड़ा कोई दाता नहीं है और अपनी मांगों को लेकर अन्नदाता कहीं भी प्रदर्शन कर सकता है.
उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जो किसानों के साथ किया वो निंदनीय है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही इन कानूनों का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि ये किसानों की हिम्मत है जो यहां तक पहुंचे हैं. विधायक ने कहा कि किसान बैठने नहीं आ रहे हैं वो यहां अपनी हक की लड़ाई करने आए हैं.
ये भी पढ़ें- महीनों का राशन लेकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे किसान, स्थानीय लोग भी कर रहे मदद
विधायक ने ये भी कहा कि घेराव करना सही बात नहीं है, लेकिन अपनी हक की मांग करना वो भी गलत नहीं है. इन किसानों के पास और कोई विकल्प ही नहीं है तो ये करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांग जल्द माननी चाहिए.