गोहाना: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री नहीं बनने के चलते कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सिंधिया जो आरोप लगा रहे हैं ये बिल्कुल गलत है. पार्टी ने उनको 18 साल में राजनीतिक कैरियर में दो बार केंद्र में मंत्री बनाया. पार्टी के महासचिव के पद पर भी उनको स्थान दिया. चुनाव प्रभारी भी लगाया फिर भी उनका कहना कि कांग्रेस पार्टी ने उनको सम्मान दिया है, ये सिंधिया की ओछी हरकत है.
ये भी पढ़ेंः- नूंह: पिनगवां पुलिस ने 11 जुआरियों से हजारों की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए
गोहाना विधायक ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी के सीनियर नेता के मुख्यमंत्री बनना रास नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी लेकिन बीजेपी में भी उनका कोई भला नहीं हो सकता क्योंकि जो भी कोई दल छोड़कर बीजेपी में गए हैं बीजेपी ने उन नेता को अपनाया नहीं है, धोखा ही दिया और जल्द ही सिंधिया को धोखा मिलेगा. तब उसको पता चल जाएगा.
गौरतलब है कि बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन की, इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे थे. पार्टी ज्वाइन करने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ः अवैध तरीके से चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार