सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक से ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में वो कैसे अपने क्षेत्र का विकास करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा.
सवाल-अभी तक आपने अपने इलाके के लिए क्या किया ?
गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा जब से वो गोहाना से विधायक बने हैं. तब से उन्होंने अपनी विधानसभा का चहुमुखी विकास किया है. उन्होंने हर फील्ड में विकास किया है, चाहे मेडिकल डिपार्टमेंट हो, एजुकेशन डिपार्टमेंट हो, यातायात हो या फिर कृषि हो, हर क्षेत्र का विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में मेडिकल लाइन में भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज हो या भगत फूल सिंह महिला यूनिवर्सिटी भी बनाई गई.
सवाल- साल 2020 में अपने इलाके के लिए क्या करने का प्लान है ?
उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हरियाणा में बीजेपी की सरकार थी और गोहाना की कार्यों की मांग को लेकर वो विधानसभा में रखते रहे. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या है आज गोहाना को जाम से निजात दिलाना है.वेस्टर्न बाईपास भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में पास हुआ था, उस पर कुछ काम भी शुरू हुआ था, लेकिन अब काम ठप पड़ा है. बीजेपी की सरकार में उस पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वो इस काम को पूरा कराएंगे.
ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार
सवाल-आपके मुताबिक आपके हल्के में लोगों की सबसे बड़ी समस्या क्या है ?
गोहाना कांग्रेस विधायक ने कहा अबकी बार सबसे ज्यादा समस्या आने वाली है किसानों को जिनकी फसल हरियाणा सरकार पूरी नहीं खरीद रही है. ऐसे में किसान फसल कहां लेकर जाएंगे. जल्द ही ये समस्याएं भी सामने आएगी जिसके समाधान की मांग वो विधानसभा में भी रखेंगे.