सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपुचनाव के लिए बीजेपी की तरफ से कहा जा चुका है कि हल्के के उम्मीदवार को ही बरोदा उपचुनाव के लिए उतारा जाएगा, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस मुद्दे पर पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गीता भुक्कल ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के उम्मीदवार का फैसला हाईकमान करेगा.
पूर्व शिक्षा मंत्री व मौजूदा विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि पार्टी का कैंडिडेट फाइनल करना पार्टी हाईकमान का काम है. वो बरोदा विधानसभा से ही होगा या बाहर का होगा ये सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा या पार्टी हाईकमान को फैसला करना है. हमें तो सिर्फ इतना पता है कि आने वाले समय में हाथ के चुनाव चिन्ह पर वोट के लिए लोगों से अपील करनी है. मिल बैठकर समय पर ही कैंडिडेट का फैसला किया जाएगा.
बता दें कि, बरोदा से लगातार तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय श्री कृष्ण हुड्डा की मौत के बाद ये सीट खाली हो गई है. जिस पर उपचुनाव होने जा रहा है. श्री कृष्ण हुड्डा रोहतक जिले के थे. इनके बाहरी होने के चलते पिछले विधानसभा चुनाव में काफी लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने बगावत की थी और अब भी हल्के में एक ही बात चल रही है कि कांग्रेस का उम्मीदवार हल्के से आएगा या फिर बाहर से आएगा.
ये भी पढ़ें: रजिस्ट्री रोकने को घोटाला कहना ठीक नहीं- ओपी धनखड़