सोनीपत: जिले में 6 साल बाद मेयर चुनाव होने जा रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के बाद निखिल मदान हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि वे विकास के मुद्दे पर ये चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि सोनीपत में 27 दिसंबर को शहर की जनता अपनी सरकार चुनेंगी और उससे पहले आज कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान में अपना नामांकन भर दिया है. उनके नामांकन में रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार और बरोदा से नवनिर्वाचित विधायक इंदुराज नरवाल ने शिरकत की.
इस मौके पर निखिल मदान ने कहा कि ये चुनाव सोनीपत के विकास का चुनाव है और सोनीपत के विकास के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी का भी धन्यवाद किया. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए झूठे वादे करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने सोनीपत में सीसीटीवी कैमरे लगाए उसमें 200 करोड़ रुपये बर्बाद किए क्योंकि आज एक भी कैमरा सही नहीं है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर बलराज कुंडू का बयान, 'सिर्फ फोटो खिंचाना जानते हैं कांग्रेसी'