सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव में इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हो गई. इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से मात दी है.
कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल को 60 हजार 367 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 49 हजार 850 वोट मिले हैं. इस तरह कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार 517 वोटों के अंतर से हराया.
इंदुराज ने जीत के बाद कहा कि ये जनता और किसान, मजदूर की जीत है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का धन्यावाद किया.
-
ये जीत जनता की जीत है,किसान,मजदूर की जीत है। ये चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी,राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी की जीत हैं। आपके द्वारा दिये गए प्रेम व समर्थन के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा, आपका अपना सेवक इंदुराज नरवाल भालू। @DeependerSHooda @BhupinderSHooda pic.twitter.com/IIdSYf6qlv
— Narwal Bhalu (@NarwalBhalu) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये जीत जनता की जीत है,किसान,मजदूर की जीत है। ये चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी,राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी की जीत हैं। आपके द्वारा दिये गए प्रेम व समर्थन के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा, आपका अपना सेवक इंदुराज नरवाल भालू। @DeependerSHooda @BhupinderSHooda pic.twitter.com/IIdSYf6qlv
— Narwal Bhalu (@NarwalBhalu) November 10, 2020ये जीत जनता की जीत है,किसान,मजदूर की जीत है। ये चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी,राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी की जीत हैं। आपके द्वारा दिये गए प्रेम व समर्थन के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा, आपका अपना सेवक इंदुराज नरवाल भालू। @DeependerSHooda @BhupinderSHooda pic.twitter.com/IIdSYf6qlv
— Narwal Bhalu (@NarwalBhalu) November 10, 2020
कांग्रेस की जीत पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि बरोदा की जनता ने किसान-मजदूर विरोधी ताकतों को अपने फैसले से करारा जवाब दिया है. इंदुराज नरवाल की जीत किसानों और मजदूरों की जीत है. बरोदावासियों को मैं विश्वास दिलाती हूं कि कांग्रेस पार्टी आपके विश्वास पर खरी उतरेगी.
-
बरोदा की जनता ने किसान-मजदूर विरोधी ताकतों को अपने फैसले से करारा जवाब दिया है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाई इंदुराज नरवाल की जीत किसानों और मजदूरों की जीत है।
बरोदावासियों को मैं विश्वास दिलाती हूँ कांग्रेस पार्टी आपके विश्वास पर खरी उतरेगी।#BarodaByElectionResult #BarodaBypoll
">बरोदा की जनता ने किसान-मजदूर विरोधी ताकतों को अपने फैसले से करारा जवाब दिया है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) November 10, 2020
भाई इंदुराज नरवाल की जीत किसानों और मजदूरों की जीत है।
बरोदावासियों को मैं विश्वास दिलाती हूँ कांग्रेस पार्टी आपके विश्वास पर खरी उतरेगी।#BarodaByElectionResult #BarodaBypollबरोदा की जनता ने किसान-मजदूर विरोधी ताकतों को अपने फैसले से करारा जवाब दिया है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) November 10, 2020
भाई इंदुराज नरवाल की जीत किसानों और मजदूरों की जीत है।
बरोदावासियों को मैं विश्वास दिलाती हूँ कांग्रेस पार्टी आपके विश्वास पर खरी उतरेगी।#BarodaByElectionResult #BarodaBypoll
20 राउंड की काउंटिंग में शुरु से ही कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज बढ़त के साथ आगे नजर आए. जैसे-जैसे काउंटिंग अंतिम चरण तक बढ़ी बरोदा की जनता ने कांग्रेस की जीत पक्की कर दी. दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. योगेश्वर दत्त इस बार बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की तरफ से साझा उम्मीदवार थे.
ये भी पढ़ें- बरोदा चुनाव में जैसी उम्मीद थी वैसे ही परिणाम सामने आए- हुड्डा
उपचुनाव में इनलो उम्मीदवार जोगेंद्र मलिक ने पहले ही अपनी हार स्वीकर कर चुके हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद वो मतदान केंद्र छोड़कर बाहर निकल गए थे. वहीं लोकतंत्र सुरक्षा मंच के संस्थापक राजकुमार सैनी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.