ETV Bharat / state

कैप्टन अमरिंदर के बयान पर हरियाणा में बीजेपी का हल्ला बोल, आमने सामने दोनों पार्टियों के नेता - पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

सोनीपत में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बवाल (Congress Bjp Leaders Protest) की स्थिति बन गई है. पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर दोनों ओर के नेता एक दूसरे के सामने आ गए हैं और जोरदार नारेबाजी की जा रही है.

congress-bjp-leaders-are-protesting-against-each-other
हरियाणा: कैप्टन के बयान पर एक दूसरे के आमने सामने आए कांग्रेस-बीजेपी नेता
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 3:00 PM IST

सोनीपत: पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर जिला सोनीपत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. बता दें कि सोनीपत जिले में शुक्रवार को बीजेपी की पूर्व मंत्री कविता जैन कांग्रेस नेताओं के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन (Bjp Protest Punjab Cm Statement) करने पहुंची थीं, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेसी नेताओं ने उनके सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बीजेपी की पूर्व मंत्री कविता जैन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, आज कांग्रेस ने जो किया वो उनकी मानसिकता को दर्शाती है. कविता जैन ने कहा कि एक तरफ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को बढ़ावा दे रहे हैं, कि किसानों को धरना देना है, नुकसान करना है, जलाना है तो आग लगाना है तो हरियाणा में करें. ये बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पंजाब सीएम को बर्खास्त करने तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

कैप्टन के बयान पर एक दूसरे के आमने सामने आए कांग्रेस-बीजेपी नेता, देखिए वीडियो

ये पढे़ं- कांग्रेस ने किया है किसानों के आंदोलन को स्पॉन्सर: कंवर पाल गुर्जर

वहीं कांग्रेस से गोहाना के विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि पंजाब के सीएम ने कुछ गलत नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को दिल्ली को किसानों ने दिल्ली जाने के लिए कहा है. विधायक जगबीर ने कहा कि सरकार किसानों का कानून रद्द कर दे तो बवाल ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेवजह कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कर रही है.

ये पढ़ें- पंजाब सीएम के खिलाफ बीजेपी करेगी हरियाणा के सभी कांग्रेस कार्यालयों के सामने प्रदर्शन

बदा दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Minister Captain Amrinder Singh) की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मुख्य मुद्दा बना लिया है. हरियाणा में बीजेपी नेता पंजाब सीएम के बयान का लगातार विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि शनिवार को हरियाणा बीजेपी हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मुख्यालयों के बाहर 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग करेगी.

क्या कहा था पंजाब सीएम ने- बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब के होशियारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों से कहा था कि पंजाब में 113 स्थानों पर चल रहे आंदोलन से राज्य का आर्थिक विकास बाधित हो रहा है. इसलिए वे दिल्ली की सीमाओं पर जाकर केंद्र पर दबाव बनाएं. उन्होंने कहा कि मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह आपका पंजाब है. आपके गांव हैं. आपके लोग हैं. इसलिए आंदोलन को दिल्ली की सीमा और हरियाणा में करे.

ये पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर के बयान पर अनिल विज ने कही ये बात, जानिए क्या है मसला

सोनीपत: पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर जिला सोनीपत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. बता दें कि सोनीपत जिले में शुक्रवार को बीजेपी की पूर्व मंत्री कविता जैन कांग्रेस नेताओं के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन (Bjp Protest Punjab Cm Statement) करने पहुंची थीं, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेसी नेताओं ने उनके सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बीजेपी की पूर्व मंत्री कविता जैन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, आज कांग्रेस ने जो किया वो उनकी मानसिकता को दर्शाती है. कविता जैन ने कहा कि एक तरफ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को बढ़ावा दे रहे हैं, कि किसानों को धरना देना है, नुकसान करना है, जलाना है तो आग लगाना है तो हरियाणा में करें. ये बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पंजाब सीएम को बर्खास्त करने तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

कैप्टन के बयान पर एक दूसरे के आमने सामने आए कांग्रेस-बीजेपी नेता, देखिए वीडियो

ये पढे़ं- कांग्रेस ने किया है किसानों के आंदोलन को स्पॉन्सर: कंवर पाल गुर्जर

वहीं कांग्रेस से गोहाना के विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि पंजाब के सीएम ने कुछ गलत नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को दिल्ली को किसानों ने दिल्ली जाने के लिए कहा है. विधायक जगबीर ने कहा कि सरकार किसानों का कानून रद्द कर दे तो बवाल ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेवजह कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कर रही है.

ये पढ़ें- पंजाब सीएम के खिलाफ बीजेपी करेगी हरियाणा के सभी कांग्रेस कार्यालयों के सामने प्रदर्शन

बदा दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Minister Captain Amrinder Singh) की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मुख्य मुद्दा बना लिया है. हरियाणा में बीजेपी नेता पंजाब सीएम के बयान का लगातार विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि शनिवार को हरियाणा बीजेपी हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मुख्यालयों के बाहर 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग करेगी.

क्या कहा था पंजाब सीएम ने- बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब के होशियारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों से कहा था कि पंजाब में 113 स्थानों पर चल रहे आंदोलन से राज्य का आर्थिक विकास बाधित हो रहा है. इसलिए वे दिल्ली की सीमाओं पर जाकर केंद्र पर दबाव बनाएं. उन्होंने कहा कि मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह आपका पंजाब है. आपके गांव हैं. आपके लोग हैं. इसलिए आंदोलन को दिल्ली की सीमा और हरियाणा में करे.

ये पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर के बयान पर अनिल विज ने कही ये बात, जानिए क्या है मसला

Last Updated : Sep 18, 2021, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.