ETV Bharat / state

गन्नौर: पुगथला गांव में शख्स का अपहरण कर की मारपीट, शिकायत दर्ज

पीड़ित का आरोप है कि इस सारी वारदात के पीछे उनके गांव केही एक शख्स का हाथ है. खुबडू झाल चौकी पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

Complaint lodged in gannaur Pugthala village after kidnapping a person
पुगथला गांव में शख्स का अपहरण कर की मारपीट
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:38 PM IST

गन्नौर: पुगथला गांव में एक शख्स ने दो लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका अपहरण किया और मारपीट की. पीड़ित का ये भी आरोप है कि आरोपियों ने उसे जाने से मारने की धमकी भी दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

खुबडू झाल पुलिस चौकी को दी शिकायत में गांव पुगथला निवासी ऋषि राज ने बताया कि वह अपने घर पर सोया हुआ था. रात करीब 12.30 बजे उसके गांव के अनील उसका साथी मोनू और रविंद्र उसके घर पर आए उसे जबरदस्ती उठा ले गए.

पीड़ित का आरोप है कि अनिल और मोनू उसे मोटर साइकिल पर बैठा कर ले गए, जबकि रविंद्र अपनी मोटर साइकिल पर भाग गया. आरोप है कि अनिल व मोनू ने अनिल के घर के निकट ले जा कर उसे पीटना शुरु कर दिया. आरोप है कि आरोपितों के पास पिस्टल भी और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

वह किसी तरह मौका पाकर वह अनिल व मोनू के चुंगल से भाग निकला और ईख के खेत में जा कर छिप गया. इसकी सूचना उसने अपने भाई सूरजभान को दी. इसके बाद उसका भाई सुरजभान मौके पर पहुंचा और उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. ऋषिराज का आरोप है कि इस सारी वारदात के पीछे उनके गांव के रविंद्र का हाथ है. खुबडू झाल चौकी पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?

गन्नौर: पुगथला गांव में एक शख्स ने दो लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका अपहरण किया और मारपीट की. पीड़ित का ये भी आरोप है कि आरोपियों ने उसे जाने से मारने की धमकी भी दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

खुबडू झाल पुलिस चौकी को दी शिकायत में गांव पुगथला निवासी ऋषि राज ने बताया कि वह अपने घर पर सोया हुआ था. रात करीब 12.30 बजे उसके गांव के अनील उसका साथी मोनू और रविंद्र उसके घर पर आए उसे जबरदस्ती उठा ले गए.

पीड़ित का आरोप है कि अनिल और मोनू उसे मोटर साइकिल पर बैठा कर ले गए, जबकि रविंद्र अपनी मोटर साइकिल पर भाग गया. आरोप है कि अनिल व मोनू ने अनिल के घर के निकट ले जा कर उसे पीटना शुरु कर दिया. आरोप है कि आरोपितों के पास पिस्टल भी और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

वह किसी तरह मौका पाकर वह अनिल व मोनू के चुंगल से भाग निकला और ईख के खेत में जा कर छिप गया. इसकी सूचना उसने अपने भाई सूरजभान को दी. इसके बाद उसका भाई सुरजभान मौके पर पहुंचा और उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. ऋषिराज का आरोप है कि इस सारी वारदात के पीछे उनके गांव के रविंद्र का हाथ है. खुबडू झाल चौकी पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.