सोनीपत: बारिश, ओलावृष्टि के बाद चली तेज हवाओं ने जिले में ठंड बढ़ा दी है. रविवार रात को जिले में 3 एमएम बरसात हुई थी और फिर सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे. साथ ही 11 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी. घरों से बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. अनुमान लगाया जा रहा है कि रात का तापमान अगले दिनों में और गिरेगा जिससे ठंड बढ़ेगी. वहीं तेज हवाओं और बारिश से प्रदूषण का स्तर कम होने से राहत जरूर मिली, लेकिन गेहूं की हाल में हुई बिजाई को नुकसान हुआ है.
किसान धान उठान और गेहूं बिजाई में लगे हैं. जिले में 1.46 लाख हेक्टेयर में गेहूं बिजाई होनी है. अभी 53 हजार हेक्टेयर में गेहूं बिजाई हो चुकी है. बरसात ने दोनों ही कार्य प्रभावित किए हैं. हालांकि अगेती बिजाई कर चुके किसानों की फसल में इससे फायदा है. कृषि उपनिदेशक डाॅ. अनिल सहरावत ने कहा कि बिजाई सीजन बरसात से कुछ प्रभावित हुआ है, लेकिन फायदा भी है.
कहां कितनी हुई बारिश
- सोनीपत- 3 एमएम
- गन्नौर- 3 एमएम
- गोहाना- 5 एमएम
- खरखौदा- 4 एमएम
- खानपुर- 2 एमएम
- राई- 1 एमएम
एक्यूआई में हुआ सुधार
- 12 नवंबर- 305
- 13 नवंबर- 304
- 14 नवंबर- 429
- 15 नवंबर- 360
- 16 नवंबर- 158 दोपहर
एक सप्ताह निकलेगी धूप
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 17 नवंबर से बादल छंटने के बाद धूप निकलनी शुरू होगी, लेकिन तापमान कम होगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. 17 के बाद तापमान अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री तक पहुंच जाएगा. 24 व 25 नवंबर को फिर बादल छाएंगे और ठंड बढ़ेगी.
गर्म कपड़ों का बाजार गर्माया
शहर में दिवाली के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी गरमा गया है. बाजारों में स्वेटर, जर्सी, जैकेट व अन्य गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ी है. क्लाथ मार्केट प्रधान श्याम का कहना है कि सर्दी सीजन और शादी सीजन आने से कपड़ा मार्केट में खरीदारी बढ़ी है. 250 से अधिक दुकानें शहर में हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशभर में मंडल स्तर पर आयोजित करेगी प्रशिक्षण शिविर, 30 हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा