गोहाना: दिल्ली से लौटते वक्त आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत के गोहाना जा सकते हैं. सीएम के आगमन से पहले गोहाना के देवी लाल स्टेडियम में हेलीपैड बनवाया गया है. माना जा रहा है कि गोहाना में सीएम मनोहर लाल हेलीकॉप्टर के जरिए ही आज गोहाना पहुंचेंगे. जहां वो वाल्मीकि समाज द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
खास बात ये है कि सीएम के गोहाना आगमन से पहले ही किसान मुख्यमंत्री के विरोध की चेतावनी दे चुके हैं. लिहाजा सुरक्षा के लिए गोहाना को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है. गोहाना में वाल्मीकि समाज की तरफ से भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाया जा रहा है. सीएम को इसी कार्यक्रम में शामिल होना है. लेकिन किसान विरोध का ऐलान कर चुके हैं.
ये है कार्यक्रम
भगवान वाल्मीकि त्रिकालदर्शी सोसायटी द्वारा आज गोहाना शहर में बरोदा रोड स्थित आश्रम में भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रखा है. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर को मुख्यातिथि के तौर पर आमन्त्रित किया गया है. इस कार्यक्रम का किसान समर्थन तो कर रहे हैं, लेकिन वह सीएम के आने का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले सीएम मनोहर लाल, गुरुग्राम में बनेगा हेली हब