ETV Bharat / state

गोहाना में मास्क बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी

सोनीपत के गोहाना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने मास्क बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा है. छापे के दौरान करीब 150 कारीगर मास्क बना रहे थे. गौरतलब है कि कोरोना के कहर ने बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की कीमत बढ़ा दी है.

CM flying team raid on illegal mask making factory in gohana
CM flying team raid on illegal mask making factory in gohana
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 3:19 PM IST

सोनीपत: गोहाना में अवैध रुप से मास्क बनाने वाली फैक्ट्री पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने छापा मारा है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में मास्क से संबंधित माल जब्त किया है.

गोहाना के जींद रोड पर अवैध रूप से टाइल के गोदाम में मशीन लगाकर मास्क बनाया जा रहा था. छापे के दौरान करीब 150 कारीगर मास्क बना रहे थे. फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार हो गया. फैक्ट्री में बगैर सेफ्टी के ही मास्क तैयार किए जा रहे थे. बिना किसी साफ-सफाई के मास्क बनाया जा रहा था.

गोहाना में मास्क बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी, देखें वीडियो

किसी को पता ना चले इसके लिए दोनों तरफ के गेट बंद कर कारीगरों से काम करवाया जा रहा था. मौके पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के साथ गोहाना प्रशासन की तरफ से तहसीलदार मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया.

ये भी जानें- CORONA: गोहाना नागरिक अस्पताल में बनाई गई अलग ओपीडी

एक कारीगर ने बताया कि वो यहां पर मार्क्स बनाने का काम करता था, जिसके लिए उसे प्रतिदिन 300 रुपये मजदूरी मिलती थी. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के डीएसपी अजीत ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गोहाना के जींद रोड पर मास्क बनाने का काम चल रहा है. इसी के संबंध में रेड की गई और मौके पर मास्क बनाते हुए फैक्ट्री को पकड़ा है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बाजार से सैनिटाइजर और मास्क की किल्लत हो गई थी. कोरोना के कहर ने मास्क की मांग को कई गुना बढ़ा दिया था. मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को लेकर भी सरकार सख्त हुई थी. बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. ये खतरनाक वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की वजह से अब तक करीब 8000 मौत हो चुकी है.

सोनीपत: गोहाना में अवैध रुप से मास्क बनाने वाली फैक्ट्री पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने छापा मारा है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में मास्क से संबंधित माल जब्त किया है.

गोहाना के जींद रोड पर अवैध रूप से टाइल के गोदाम में मशीन लगाकर मास्क बनाया जा रहा था. छापे के दौरान करीब 150 कारीगर मास्क बना रहे थे. फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार हो गया. फैक्ट्री में बगैर सेफ्टी के ही मास्क तैयार किए जा रहे थे. बिना किसी साफ-सफाई के मास्क बनाया जा रहा था.

गोहाना में मास्क बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी, देखें वीडियो

किसी को पता ना चले इसके लिए दोनों तरफ के गेट बंद कर कारीगरों से काम करवाया जा रहा था. मौके पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के साथ गोहाना प्रशासन की तरफ से तहसीलदार मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया.

ये भी जानें- CORONA: गोहाना नागरिक अस्पताल में बनाई गई अलग ओपीडी

एक कारीगर ने बताया कि वो यहां पर मार्क्स बनाने का काम करता था, जिसके लिए उसे प्रतिदिन 300 रुपये मजदूरी मिलती थी. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के डीएसपी अजीत ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गोहाना के जींद रोड पर मास्क बनाने का काम चल रहा है. इसी के संबंध में रेड की गई और मौके पर मास्क बनाते हुए फैक्ट्री को पकड़ा है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बाजार से सैनिटाइजर और मास्क की किल्लत हो गई थी. कोरोना के कहर ने मास्क की मांग को कई गुना बढ़ा दिया था. मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को लेकर भी सरकार सख्त हुई थी. बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. ये खतरनाक वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की वजह से अब तक करीब 8000 मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.