ETV Bharat / state

NCERT की जगह बेची जा रही थी दूसरी किताबें, सूचना पर सीएम फ्लाइंग और शिक्षा विभाग की छापेमारी - CM Flying Team Sonipat

सीएम फ्लाइंग टीम और शिक्षा विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर (CM Flying Team Action in Sonipat) एक निजी स्कूल पर छापा मारा. स्कूल के अंदर किताबें और स्कूल ड्रेस बेचने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. टीम को स्कूल के अंदर किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली.

CM Flying Team Action in Sonipat
NCERT की जगह बेची जा रही थी दूसरी किताबें
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:32 PM IST

सोनीपत: सीएम फ्लाइंग टीम ने सोमवार को सोनीपत में कार्रवाई की है. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ टीम ने आर्चेड स्कूल पर छापा मारा. हालांकि टीम को स्कूल में किसी तरह के नियमों की अवहेलना नहीं मिली. लेकिन, स्कूल के बाहर की दुकान पर एनसीईआरटी की जगह दूसरी किताबें मिली हैं. शिक्षा विभाग इस पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत स्थित आर्चेड स्कूल पर जिला शिक्षा विभाग सोनीपत और सीएम फ्लाइंग टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. इस दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रिंसिपल से पूछताछ की. टीम को सूचना मिली थी कि स्कूल के अंदर ही किताबें और स्कूल की ड्रेस बेची जा रही है, इस सूचना पर टीम ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें : रेवाड़ी में आरटीओ ऑफिस में CM फलाइंग की रेड, 32 में से 8 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

हालांकि सूचना के आधार पर स्कूल के अंदर नियमों की अवहेलना नहीं की गई थी. लेकिन, स्कूल के बाहर ही स्थित एक दुकान पर जब किताबों को चेक किया गया तो वहां एनसीईआरटी की जगह कुछ अन्य किताबें मिली हैं. जिला शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र छिकारा का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनसीईआरटी की जगह दूसरी किताबें बेची जा रही हैं और उसी के आधार पर उन्होंने छापेमारी की है.

पढ़ें : हरियाणा के कई जिलों में पूर्व सैनिकों ने निकाला रोष मार्च, उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

दुकान पर अधिकांश किताबें एनसीईआरटी की बेची जा रही थी, लेकिन कुछ किताबें अलग मिली हैं. शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से एनसीईआरटी की किताबें ही दिए जाने के आदेश दिए जाते हैं, इसके बावजूद इन आदेशों की अवहेलना करते हुए अन्य किताबें दी जा रही हैं. अब विभाग इस संबंध में कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इसके लिए उच्च अधिकारियों को इनके खिलाफ लिखित रिपोर्ट भेजी जाएगी.

सोनीपत: सीएम फ्लाइंग टीम ने सोमवार को सोनीपत में कार्रवाई की है. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ टीम ने आर्चेड स्कूल पर छापा मारा. हालांकि टीम को स्कूल में किसी तरह के नियमों की अवहेलना नहीं मिली. लेकिन, स्कूल के बाहर की दुकान पर एनसीईआरटी की जगह दूसरी किताबें मिली हैं. शिक्षा विभाग इस पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत स्थित आर्चेड स्कूल पर जिला शिक्षा विभाग सोनीपत और सीएम फ्लाइंग टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. इस दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रिंसिपल से पूछताछ की. टीम को सूचना मिली थी कि स्कूल के अंदर ही किताबें और स्कूल की ड्रेस बेची जा रही है, इस सूचना पर टीम ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें : रेवाड़ी में आरटीओ ऑफिस में CM फलाइंग की रेड, 32 में से 8 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

हालांकि सूचना के आधार पर स्कूल के अंदर नियमों की अवहेलना नहीं की गई थी. लेकिन, स्कूल के बाहर ही स्थित एक दुकान पर जब किताबों को चेक किया गया तो वहां एनसीईआरटी की जगह कुछ अन्य किताबें मिली हैं. जिला शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र छिकारा का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनसीईआरटी की जगह दूसरी किताबें बेची जा रही हैं और उसी के आधार पर उन्होंने छापेमारी की है.

पढ़ें : हरियाणा के कई जिलों में पूर्व सैनिकों ने निकाला रोष मार्च, उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

दुकान पर अधिकांश किताबें एनसीईआरटी की बेची जा रही थी, लेकिन कुछ किताबें अलग मिली हैं. शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से एनसीईआरटी की किताबें ही दिए जाने के आदेश दिए जाते हैं, इसके बावजूद इन आदेशों की अवहेलना करते हुए अन्य किताबें दी जा रही हैं. अब विभाग इस संबंध में कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इसके लिए उच्च अधिकारियों को इनके खिलाफ लिखित रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.