ETV Bharat / state

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग टीम का अवैध पशु क्लीनिक पर छापा, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद - Sonipat latest news

अवैध पशु क्लीनिक पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. कार्रवाई के दौरान टीम ने प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की हैं. (illegal animal clinic in Sonipat)

illegal animal clinic in Sonipat
सोनीपत में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 6:28 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में अवैध कारोबारियों व गोरखधंधा करने वाले लोगों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. सोनीपत में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में अवैध रूप से पशु क्लीनिक चलाने वाले एक शख्स को धर दबोचा. सीएम फ्लाइंग टीम ने और संचालक के कब्जे से प्रतिबंधित दवाई और इंजेक्शन बरामद किए हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व पशुपालन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनीपत में अवैध पशु क्लीनिक चल रहे हैं. इस पर टीम ने शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया. इसी कड़ी में शहर के सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने अवैध पशु क्लीनिक पर छापा मारा. टीम को इस क्लीनिक के बारे में काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि मनोज नाम का एक शख्स यहां पर अवैध रूप से पशु क्लीनिक चला रहा है.

पढ़ें : करनाल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला: शिकायतकर्ता गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ साजिश का खुलासा

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने इस गुप्त सूचना पर शनिवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग टीम ने मनोज को सोनीपत में अवैध पशु क्लीनिक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. आरोपी मनोज के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गई हैं.

पढ़ें : हरियाणा की महिला थाना SHO की सड़क दुर्घटना में मौत, मुंबई में दबिश डालने के बाद लौटते समय हुआ हादसा

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के डॉक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ उन्होंने सोनीपत में रेड की है. टीम ने अवैध क्लीनिक चला रहे संचालक मनोज को गिरफ्तार किया है. आरोपी छापामारी के दौरान संयुक्त टीम के समक्ष पशु क्लीनिक चलाने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया.

सोनीपत: हरियाणा में अवैध कारोबारियों व गोरखधंधा करने वाले लोगों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. सोनीपत में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में अवैध रूप से पशु क्लीनिक चलाने वाले एक शख्स को धर दबोचा. सीएम फ्लाइंग टीम ने और संचालक के कब्जे से प्रतिबंधित दवाई और इंजेक्शन बरामद किए हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व पशुपालन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनीपत में अवैध पशु क्लीनिक चल रहे हैं. इस पर टीम ने शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया. इसी कड़ी में शहर के सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने अवैध पशु क्लीनिक पर छापा मारा. टीम को इस क्लीनिक के बारे में काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि मनोज नाम का एक शख्स यहां पर अवैध रूप से पशु क्लीनिक चला रहा है.

पढ़ें : करनाल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला: शिकायतकर्ता गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ साजिश का खुलासा

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने इस गुप्त सूचना पर शनिवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग टीम ने मनोज को सोनीपत में अवैध पशु क्लीनिक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. आरोपी मनोज के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गई हैं.

पढ़ें : हरियाणा की महिला थाना SHO की सड़क दुर्घटना में मौत, मुंबई में दबिश डालने के बाद लौटते समय हुआ हादसा

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के डॉक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ उन्होंने सोनीपत में रेड की है. टीम ने अवैध क्लीनिक चला रहे संचालक मनोज को गिरफ्तार किया है. आरोपी छापामारी के दौरान संयुक्त टीम के समक्ष पशु क्लीनिक चलाने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.