सोनीपत: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने गोहाना में चल रही हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में चेकिंग अभियान चलाया. उड़न दस्ते में डीएसपी अजीत सिंह पहुंचे और परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया.
डीएसपी के परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नकल डालने वाले दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए. बता दें, मंगलवार को हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा थी, जिसको लेकर प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी.
सीएम फ्लाइंग ने गोहाना के जवाहर लाल नेहरू स्कूल में जांच की, तो फ्लाइंग को एक एक 'मुन्ना भाई' मिल गया. जो दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था. ये गोहाना के स्कूल एसपीडीएम का बच्चा बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- BSEH चेयरमैन और सीएम फ्लाइंग ने की रोहतक के सरकारी स्कूल में रेड
सीआईडी डीएसपी अजीत ने कहा कि सूचना मिली थी कि गोहाना के अंदर नकल ज्यादा हो रही है. जिसके चलते गोहाना में सीएम फ्लाइंग की रेड की गई. गोहाना के जवारह लाल नेहरू स्कूल में एक बच्चा बच्चा दूसरे बच्चे की परीक्षा देते हुए पकड़ा है और उसका फर्जी पहचान और पवेश पत्र मिला है.
उन्होंने कहा कि स्कूल की मिलीभगत के कारण ये परीक्षा दी जा रही थी. ये बच्चा एसपीडीएम स्कूल का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए बच्चे के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.