सोनीपत: ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. 21 जनवरी को ईटीवी भारत हरियाणा ने गोहाना की सब्जी मंडी में लगे गंदगी के ढेरों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसपर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सब्जी मंडी में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर गंदगी को साफ करवाया.
ये भी पढ़ें- गोहाना की सब्जी मंडी में सरेआम स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं व्यापारी
दरअसल ठेकेदार की कमी की वजह से गोहाना की अनाज मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे. आवारा पशु भी सब्जी मंडी में व्यापारी और आम जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे. नगर पालिका और एसडीएम कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ था.
जब ईटीवी भारत हरियाणा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन ने लापरवाह सफाई कर्मचारियों की हटाकर दूसरे सफाई कर्मचारियों की नियुक्ती सब्जी मंडी में की. अब गोहाना की सब्जी मंडी में नियमित रूप से सफाई की जा रही है. गोहाना सब्जी मंडी प्रधान दीपक मेहता ने इस काम के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें- गोहाना की सब्जी मंडी में लगे गंदगी के ढेर, ग्राहकों को हो रही परेशानी
गोहाना सब्जी मंडी मार्केट कमेटी सचिव जगजीत कादियान ने कहना है कि अब सब्जी मंडी में सफाई की व्यवस्था में कोई कमी नहीं आएगी. यहां पर सफाई कर्मचारियों को बदल दिया गया है. दूसरे सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. अब सफाई सुचारू रूप से चल रही है. पूरी मंडी कुछ ही दिनों में अच्छे तरीके से साफ की जाएगी.