सोनीपत: बुटाना चौकी के दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में सीआईए-2 ने उस चाकू की पहचान कर ली है. जिस चाकू से बुटाना चौकी के दो पुलिसकर्मियों की हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि बीते दिनों सीआईए-2 की टीम पर भी जानलेवा हमला उसी चाकू से किया गया था.
बीते 30 जून को बुटाना चौकी के दो पुलिसकर्मियों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस की आठ टीमें लगाई गई थीं. जिसमें सीआईए-2 की टीम भी शामिल थी. वहीं आरोपियों की तलाश में सर्विलांस में तैनात स्टाफ को भी लगाया गया था.
वहीं बीते दिनों सीआईए-2 की टीम ने पुलिसकर्मियों के हत्या के आरोपियों को जींद में घेर लिया था. वहां पर शातिर बदमाश विकास और अमित ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना में दो इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं मुठभेड़ में गोली लगने से मुख्य आरोपित अमित मारा गया था.
ये बी पढ़िए: आज आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां जानिए पूरी डिटेल
मुठभेड़ के स्थान पर पुलिस को अमित के पास से एक बड़ा चाकू मिला था. इस चाकू से ही बुटाना चौकी के पुलिसकर्मियों की हत्या की गई थी और इसी से मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया था.
इस दौरान शातिर बदमाश विकास मौके से भाग निकला था. वहीं एक हफ्ते बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई और जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि अब जींद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.