गोहाना: सीएम मनोहर लाल शुक्रवार गोहाना के भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने नए ऑक्सीजन प्लांट(oxygen plant) का शुभारंभ करेंगे. सीएम मनोहर लाल प्लांट का शुभारंभ सुबह 11 बजे वर्चुअल तरीके से करेंगे. इसके साथ ही सीएम जिले के अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे.
मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए नया प्लांट लगाया जा रहा है. यह प्लांट एक हजार एलपीएम (लिक्विड प्रति मिनट) का लगाया जाना है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इंजीनियरों के माध्यम से प्लांट के लिए आई मशीनों को स्थापित करवा दिया है. इसके साथ ही ऑक्सीजन की मेन लाइन को भी जोड़ दिया है.
ये पढ़ें- ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी में अब तक 76 लोग गिरफ्तार, 38 केस हुए दर्ज
ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत शुभारंभ सीएम मनोहर लाल 4 जून को ऑनलाइन माध्यम से करेंगे. इसके लिए प्रशासन से जानकारी मिली है. इससे पहले प्लांट का पूरा कार्य बुधवार शाम तक पूरा करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ GMCH में बिजली जाने से बंद हुए वेंटिलेटर, चार मरीजों की मौत