सोनीपत: सीएम मनोहर लाल खट्टर जिले में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान पुलिस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया द्वारा मोटरसाइकिल पर करतब दिखाए जा रहे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन बाइक सवार जवानों के करतबों से इतने प्रभावित हुए कि मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतर कर खुद बाइक पर सवार हो गए और बाइक के पीछे खड़े होकर ग्राउंड का पूरा एक चक्कर लगाया.
सीएम मनोहरलाल ने किया अभिवादन
जब तक मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में लगे हुए सुरक्षाकर्मियों को कुछ समझ में आता तब तक मुख्यमंत्री बाइक पर सवार होकर पूरे मैदान का चक्कर लगाने के लिए बाइक पर सवार हो गए. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे हुए लोगों का मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और मुख्यमंत्री को बाइक पर सवार होकर देख रहे लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया.