सोनीपत: गोहाना के हाईवे 709 पर स्थित चिढ़ाना गांव में सड़क के दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण का काम होना था. इस गांव में सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से मकान बने हुए हैं. जिनको तोड़ने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन उपचुनाव होने के कारण बीच में चौड़ीकरण का काम बंद करना पड़ा. अब दोबारा से मकानों को नोटिस देकर जल्द ही तोड़ने की तैयारी की जा रही है.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि हाईवे 709 पर स्थित गांव चिढ़ाना गांव में अवैध रूप से मकान बने हैं. इनको हटाने के लिए मकान मालिकों को पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन बीच मे आचार संहिता लगने के कारण काम नहीं हो पाया था. अब दोबारा से नोटिस देने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी.
आशीष वशिष्ठ ने बताया कि चिढ़ाना गांव में काफी ज्यादा संख्या में अवैध मकान बने हुए हैं. जिसके चलते उनको पहले एनएचएआई से बात करनी पड़ी. जब एनएचएआई से बात की गई, तो पता चला कि ये जमीन सरकार सरकार ने खरीद ली है और इसपे जो मकान बने हैं. वो अवैध हैं. एसडीएम ने बताया कि पहले एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद पुलिस बल द्वारा अवैध कब्जों को सड़क की जमीन से हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुधर रही है नूंह के सरकारी स्कूलों की दशा, करोड़ों रुपये होंगे खर्च