सोनीपत: जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला आया है. जानकारी के मुताबिक सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी की गई.
रविवार रात फिरौती मांगने की अफवाह मामले में नया मोड सामने आया है. प्राथमिक जांच में पाया गया कि पीड़ित युवक के साथ सरकारी नौकरी लगवाने को लेकर ठगी हुई थी. खानपुर कलां गांव में स्थित पीजीआई में ठेके प्रथा पर लैब सहायक के तौर पर कार्य कर रहे विक्रम ने खानपुर महिला थाना में शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर पीड़ित युवक से ठगी की गई है.
गोहाना डीएसपी सुशीला ने जानकारी दी कि खानपुर महिला थाने में देर रात जो मामला आया था वो फिरौती का नहीं था बल्कि ऑनलाइन सरकारी नौकरी लगवाने को लेकर पीड़ित से पैसे जमा करवाए हुए थे. ये ऑनलाइन ठगी का मामला है. पीड़ित को किसी प्रकार की धमकी नहीं दी गई. गवर्नमेंट जॉब डॉट कॉम पर ठगी की गई.