सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को लेकर अन्नदाता सड़कों पर है. दस दिन से किसान दिल्ली के चारों तरफ डेरा डाले हुए हैं. अब तो किसानों को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. आज सिंघु बॉर्डर पर सटे एक चाप प्लेटफॉर्म के मालिक सन्नी ने एलान किया कि जिस दिन ये कानून वापस होंगे उस दिन वो सभी को फ्री में खाना खिलाएंगे.
शनिवार को सिंघु बॉर्डर से सटे एक ढाबा मालिक ने एलान किया कि जिस दिन ये काले कानून वापस होंगे. उस दिन वो फ्री में सभी को खाना खिलाएंगे. ढाबा मालिक के इस कदम की किसान जमकर सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CRPF आईजी विजय हेमंत ने सिंघु बॉर्डर पर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
किसानों ने कहा कि आज उनके साथ हर वर्ग खड़ा है. इसके लिए वो सभी का धन्यवाद करते हैं. किसानों ने कहा कि उनका आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक कि सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती. किसानों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सरकार उनकी मांगें मानेगी.