गोहानाः नागरिक अस्पताल गोहाना में करीब 11 साल बाद डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलीवरी करावाई है. अस्पताल में भर्ती महिला की डिलीवरी को लेकर काफी समय से दिक्कतें आ रही थी. बता दें कि अस्पताल में डेपुटेशन पर नियुक्त की गई डॉक्टर निशा ने सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्णय लिया. परिजनों से विचार विमर्श करने के बाद सिजेरियन डिलीवरी शुरू की गई, जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि बुधवार सुबह ही महमूद पुर निवासी निशा को उसके परिजनों ने भर्ती करवाया था. गर्भवती महिला की हिस्ट्री जांचने के बाद पाया गया कि सामान्य डिलीवरी अधिक जोखिमपूर्ण हैं. जिसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशा ने सफलतापूर्वक सिजेरियन डिलीवरी को अंजाम दिया.
बतातें चलें कि इस अस्पताल में करीब 11 साल बाद सिजेरियन डिलीवरी हुई है. काफी समय से डॉक्टर नहीं मिलने के चलते नागरिक अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी नहीं की जाती थी. अब आने वाले समय में गोहाना और आसपास के गांवों में इसका लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर की मानें तो अस्पताल में प्रतिमाह 25 से 30 डिलीवरीयों को पीजीआई रोहतक रेफर किया जाता था. अब स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टर मिलने के बाद सिजेरियन डिलीवरी इसी नागरिक अस्पताल की जाएगी. स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टर निशा महम के सरकारी अस्पताल में सेवाएं दे रही थी. पीजी कोर्स पूरा होने के बाद उनको गोहाना डेपुटेशन पर भेजा गया और उनकी गोहाना पहुंचने के बाद ये पहली सिजेरियन डिलीवरी है.
पढ़ेंः चुनाव के वक्त तो गोहाना को जिले की जगह प्रदेश भी बना कर सकती है बीजेपी- कुलदीप शर्मा