सोनीपतः गोहाना पहुंचे सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. उन का मानना है कि ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर कोरोना वायरस फैलता है. उन्होंने कहा कि हेल्थ मिनिस्टर ने कोरोना वायरस में तैयारियों को लेकर बताया गया है.
सरकार की तैयारियां पूरी - सांसद
19 लैबोरेट्रिज खोली जा चुकी हैं. सरकार पूरी तरीके से कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है. जिला सोनीपत में सभी डॉक्टरों की तैयारियां पूरी हैं. डॉक्टर्स को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है वायरस
सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कोरोना वायरस को लेकर कल भी सेंटर के हेल्थ मिनिस्टर ने सभी को अवगत कराया है और कहा कि लोग आपस में ज्यादा इकट्ठे ना हो. एक-दूसरे के संपर्क में आने के कारण यह वायरस फैलता है.
ये भी पढ़ेंः- आयकर विभाग की रेड को ललित नागर ने बताया षड्यंत्र, कोर्ट जाने की कही बात