सोनीपत: नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में सजा काट रहे आरोपी के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच अधिकारी एएसआई जयबीर ने बताया कि सोनीपत के जूआं गांव निवासी प्रिंस को ब्रेजा कार लूटने के मामले में गन्नौर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उसे जेल भेज दिया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 अक्तूबर को प्रिंस के परिजनों ने उसे नाबालिग दिखाने के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र अदालत में पेश किया था. जिसे प्रमाणिकता की जांच के लिए संबंधित विभाग के पास भेजा गया. विभाग ने बताया कि इस जन्मप्रमाण पत्र में प्रिंस का स्थाई पता दिल्ली है. जबकि उसके परिजनों द्वारा जमा करवाए गए जन्म प्रमाण पत्र में प्रिंस का जन्म स्थान जूआं दिखा रखा था.
जांच के बाद सामने आया कि प्रिंस के परिजनों द्वारा कोर्ट में नकली दस्तावेज प्रस्तुत किया गया था. ताकि उसके आधार पर प्रिंस को नाबालिग दिखाकर उसकी सजा को कम करवाया जा सके. फिलहाल पुलिस ने प्रिंस के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 4 अगस्त को पिस्तौल के बल पर अगवानपुर रोड से ब्रेजा कार लूटी थी. साथ ही आरोपी प्रिंस और नितिन पर जुआं गांव में एक किसान की हत्या करने का भी आरोप है.
ये भी पढ़ें: एक महान खिलाड़ी को कांग्रेस ने सदन में जाने से रोका- ओपी धनखड़