सोनीपत: हरियाणा में छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बीच ताजा मामला बरोदा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां महिला ने गांव के ही एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद लड़की गर्भवती हो गई आरोप है कि आरोपी ने उसका कलानौर के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाकर गर्भपात करा दिया था.
नाबालिग लड़की के परिजनों को सारी स्थिति का पता लग गया. जिसके बाद नाबालिग लड़की की मां ने महिला थाना सोनीपत में युवक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने युवक के साथ डॉक्टर और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:खरखौदा में फर्म संचालक पर टैक्स चोरी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी बेटी ने उसको बताया था कि गांव के युवक ने उसके साथ गांव में जबरन दुष्कर्म किया था. घटना के बाद आरोपी ने बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
घटना के बाद वह गर्भवती हो गई. आरोपी ने उसको रोहतक जिले के कलानौर में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गया. जहां पर महिला डॉक्टर ने युवती का गर्भपात करा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस में आरोपी समेत महिला डॉक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.