सोनीपत: गन्नौर बिजली निगम के ग्रामीण एसडीओ ने सैयाखेड़ा गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ गन्नौर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में एसडीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि बिजली निगम द्वारा सैयाखेड़ा गांव के हवासिंह के खेत में बिजली का कनेक्शन करने के लिए पोल खड़े किए गए थे. वहीं गांव के राममेहर ने अपने ट्रैक्टर से पोल को तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि पोल टूटने की वजह से सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है.
गन्नौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बिजली निगम के एसडीओ प्रवीन कुमार द्वारा शिकायत दी गई है कि सैयाखेड़ा गांव के राममेहर ने सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नहीं हो रही कोरोना नियमों की पालना, कहीं दुकानदार तो कहीं ग्राहक बेखौफ