सोनीपत: गोहाना शहर के मिनी बाईपास पर 1 मई को घायल हुए गीता कॉलोनी निवासी ट्रक चालक की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई. ट्रक चालक के पिता ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन जब उसका बेटा बाइक पर लौट रहा था तो 4 व्यक्तियों ने कार में सवार होकर उसे साजिश के तहत टक्कर मारी थी. पुलिस ने मामले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रक चलाता था युवक
गीता कॉलोनी निवासी जय भगवान का बेटा अमित अपना ट्रक चलाता था. अमित ने ट्रक अनाज मंडी में गेहूं की ढुलाई के लिए लगा रखा था. वो 1 मई को देर रात तक घर नहीं लौटा तो जय भगवान ने करीब 12:00 बजे उसके मोबाइल पर फोन किया. अमित ने फोन पर अपने पिता को बताया कि ट्रक खड़ा करने को लेकर हरिओम के साथ विवाद हो गया है. जिसके बाद हरिओम ने अपने साथी विनोद, आजाद, प्रवीण मिलकर मेरे बेटे को मौत के घाट उतारा है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
गोहाना सिटी एसएचओ का कहना है कि गीता कॉलोनी निवासी जयभगवान ने शिकायत दि है कि उसके बेटे अमित की 4 व्यक्तियों ने मिलकर हत्या की है. अमित 1 मई से रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन था. जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों के बयान पर चार व्यक्तियों पर 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अपने मामले में जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.