सोनीपत: पांची रोड पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान एक कार चालक ने तेज गति से आते हुए नाका तोड़ दिया. उसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के साथ अभद्र व्यवाहर किया. आरोप है कि कार चालक ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज कर वर्दी फाड़ने के साथ जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ नाका तोड़ने, धमकी देने और पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गन्नौर पुलिस की ओर से पांची रोड के पास नाका लगाया गया था. इस दौरान एक गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को तेज स्पीड से लाता हुआ दिखाई दिया. जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो नाका तोड़कर आगे निकल गया. उसके बाद पुलिसकर्मियो ने बैरिगेट अड़ा कर मुश्किल से कार चालक को रुकवा. इसके बाद जब कार चालक से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपनी पहचान मंजीत शास्त्री कॉलोनी, समालखा के तौर पर बताई.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: नामी कंपनी के डिप्टी मैनेजर की पांच बदमाशों ने की डंडों से पिटाई, लूटपाट कर फरार
जब पुलिस ने मंजीत से गाड़ी ना रोकने का कारण पूछा तो वो गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपी ने सिपाही सचिन के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को काबू किया. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.