सोनीपत: गोहाना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल गोहाना-पानीपत हाइवे पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने पिकअप गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. पिकअप गाड़ी आम से भरी हुई थी और इसमें दो लोग सवार थे जिनकी इस हादसे में जान चली गई. वहीं पिकअप गाड़ी के पलटने के बाद पूरी सड़क पर चारों तरफ आम ही आम बिखर गए.
इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है की आखिर गलती किसकी थी.
ये भी पढ़ें: संतुलन बिगड़ने के बाद बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोग जिंदा जले