सोनीपत: रविवार को रेलवे रोड पर व्यापार मंडल गन्नौर की कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान शेखर चंद जैन ने की. बैठक में व्यापार मंडल सोनीपत के जिला प्रधान संजय सिंगला और जिला संयोजक संजय वर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे. इस बैठक में व्यापार मंडल गन्नौर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. जिसमें 121 सदस्यों की कमेटी बनाई गई. इसके बाद व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, मांगों और हितों पर विचार किया गया.
बैठक के दौरान व्यापारियों ने फैसला किया कि रविवार को बाजार पूर्णतः बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के आगे कूड़ेदान रखेंगे, ताकि गंदगी सड़क पर ना फैले. बैठक में दुकानदारों द्वारा नाले से आगे समान ना रखे जाने, निर्धारित समय पर दुकान खोलने और बंद करने, सभी दुकानदार द्वारा अपनी-अपनी ट्रेड बनवाने जैसे फैसले किए गए.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में मोबाइल बेचने के नाम पर युवक से 57 हजार रुपये की ठगी
इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय सिंगला ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए व्यापारी कल्याण बोर्ड के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने की स्थिति में जीएसटी भरने वाला दुकानदार व्यापार मंडल से संपर्क करे, ताकि उसकी मदद की जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दुकानदार नकद में ही कारोबार करें. इसके साथ वो मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें. जिला अध्यक्ष संजय सिंगला ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी के लिए दुकान के सामने गोले बना कर रखें.