सोनीपत: बहुजन समाज पार्टी ने जब से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ हाथ मिलाया है. उसके बाद से कई बसपा नेता पार्टी छोड़ चुके है. इसी कड़ी में आज पूर्व प्रदेश महासचिव और बसपा से सन 2000 में गोहाना विधानसभा का चुनाव लड़ चुके दिलबाग बाजवान ने बसपा को अलविदा कह दिया है.
उनके साथ सोनीपत के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कलसन ने भी बसपा को अलविदा किया है. दोनों नेताओं ने भाजपा में आस्था जताई है. नेताओं ने कहा कि बसपा अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है. ऐसे में हम भाजपा के साथ है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला गोहाना पहुंचेंगे, जिसके बाद वो भाजपा को विधिवत रूप से शामिल होंगे.