सोनीपत: सोमवार को गोहाना में हुई शिवानी नाम की लड़की की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. शिवानी की हत्या चेन स्नेचर्स ने नहीं बल्कि वहां मौजूद शिवानी के दोस्त राहुल और उसकी पत्नी ने ही की थी. पुलिस को राहुल और उसकी पत्नी पर पहले ही शक हो गया था, बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया.
बीएसएफ जवान ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या
बता दें कि राहुल बीएसएफ जवान है और छुट्टी पर घर आया था. जानकारी के मुताबिक राहुल का अफेयर शिवानी से था. जब इस बात की जानकारी राहुल की पत्नी अनु को हुई तो वो नाराज हो गई. इस बात से खफा अनु ने अपने पति के साथ मिलकर शिवानी की मौत की पूरी साजिश रची.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: चेन स्नेचिंग का विरोध करने वाली युवती को बदमाशों ने मार डाला
शिवानी के साथ राहुल का था अफेयर
आरोप है कि शादी के तीन साल बाद भी शिवानी और राहुल का मिलना जुलना जारी था. जो अनु को हरगिज पसंद नहीं था. अनु ने शिवानी को गोहाना बुलाया, अनु ने शिवानी को राहुल से संबंध खत्म करने को कहा. जब शिवानी नहीं मानी तो उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: रवि हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, अपमान का बदला लेने के लिए डिलीवरी बॉय ने की हत्या
पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया
गोहाना के एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि शुरूआत में लूट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. जांच में ये बात सामने आई कि राहुल और उसकी पत्नी अनु ने शिवानी को गोहाना बुलाया था. इनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ने शिवानी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.