ETV Bharat / state

सोनीपत में रिश्वतखोर लाइनमैन गिरफ्तार, पानीपत विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा - Panipat vigilance arrested Bribery lineman

पानीपत विजिलेंस टीम ने सोनीपत बिजली विभाग के लाइनमैन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे (Bribery lineman arrested in Sonipat) हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लाइनमैन का नाम सुमेर है. जो ओमैक्स सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी से रिश्वत ले रहा था.

Bribery lineman arrested in Sonipat
सोनीपत में 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:22 PM IST

सोनीपतः बिजली विभाग के लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए पानीपत विजिलेंस की टीम ने रंगे (Bribery lineman arrested in Sonipat) हाथ गिरफ्तार किया है. लाइनमैन सुमेर ओमैक्स सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Omaxe City Resident Welfare Association Sonipat) के पदाधिकारी से बिजली का बिल कम करवाने के बदले में ये रिश्वत ले रहा था. एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि उनका बिल कमर्शियल आधार पर आ रहा है, जबकि ये आवासीय सिटी है.

उन्होंने बताया कि उनका क्षेत्र बिजली निगम की मुरथल सब डिवीजन में पड़ता है लेकिन बिल कमर्शियल आधार पर भारी भरकम आ रहा है. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को ये शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. एसोसिएशन के पदाधिकारी कई दिनों से बिल ठीक करवाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर काट रहा था लेकिन लाइनमैन सुमेर ने उसकी शिकायत का अनसुना कर दिया. लाइनमैन ने बिल ठीक करने के लिए एसोसिएशन पदाधिकारी से 20 लाख रुपए की मांग की.

जिसके बाद 18 लाख में सौदा तय हुआ. एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मामले की सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर दी और सोनीपत के बाहर की विजिलेंस टीम बनाने की अपील की. विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलने के बाद पानीपत विजिलेंस की टीम को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा था. इंस्पेक्टर सुमित के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम बनाई गई और सोनीपत के डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के (Panipat vigilance arrested Bribery lineman) एक्सईएन हरभजन सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया.

टीम ने रिश्वत देने के लिए 50 हजार रूपए भी शिकायतकर्ता को दिए. पूरा ट्रैप लगाने के बाद शिकायता कर्ता ने लाईनमैन को रिश्वत के रूपए लेने के लिए हुडा पार्क में बुलाया. शिकायतकर्ता ने लाइनमैन सुमेर को 50 हजार रुपये देते ही विजिलेंस टीम को इशारा कर दिया जिसके बाद आरोपी को रंग हाथ काबू कर लिया गया.

सोनीपतः बिजली विभाग के लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए पानीपत विजिलेंस की टीम ने रंगे (Bribery lineman arrested in Sonipat) हाथ गिरफ्तार किया है. लाइनमैन सुमेर ओमैक्स सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Omaxe City Resident Welfare Association Sonipat) के पदाधिकारी से बिजली का बिल कम करवाने के बदले में ये रिश्वत ले रहा था. एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि उनका बिल कमर्शियल आधार पर आ रहा है, जबकि ये आवासीय सिटी है.

उन्होंने बताया कि उनका क्षेत्र बिजली निगम की मुरथल सब डिवीजन में पड़ता है लेकिन बिल कमर्शियल आधार पर भारी भरकम आ रहा है. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को ये शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. एसोसिएशन के पदाधिकारी कई दिनों से बिल ठीक करवाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर काट रहा था लेकिन लाइनमैन सुमेर ने उसकी शिकायत का अनसुना कर दिया. लाइनमैन ने बिल ठीक करने के लिए एसोसिएशन पदाधिकारी से 20 लाख रुपए की मांग की.

जिसके बाद 18 लाख में सौदा तय हुआ. एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मामले की सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर दी और सोनीपत के बाहर की विजिलेंस टीम बनाने की अपील की. विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलने के बाद पानीपत विजिलेंस की टीम को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा था. इंस्पेक्टर सुमित के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम बनाई गई और सोनीपत के डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के (Panipat vigilance arrested Bribery lineman) एक्सईएन हरभजन सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया.

टीम ने रिश्वत देने के लिए 50 हजार रूपए भी शिकायतकर्ता को दिए. पूरा ट्रैप लगाने के बाद शिकायता कर्ता ने लाईनमैन को रिश्वत के रूपए लेने के लिए हुडा पार्क में बुलाया. शिकायतकर्ता ने लाइनमैन सुमेर को 50 हजार रुपये देते ही विजिलेंस टीम को इशारा कर दिया जिसके बाद आरोपी को रंग हाथ काबू कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.