ETV Bharat / state

गोहाना पुलिस हत्याकांड में आरोपी दो लड़कियां गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:31 PM IST

गोहाना में हुए दो पुलिस जवानों की हत्या में शामिल दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां पड़ोसी थीं.

both two girls arrested who involved in Gohana police murder case
गोहाना पुलिस हत्याकांड: वारदात में शामिल दोनों युवतियां गिरफ्तार

सोनीपत: गोहाना के बुटाना में तैनात कॉन्सटेबल रविंद्र और एसपीओ कप्तान सिंह की हत्या मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने हत्या की आरोपी दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों में से एक युवती आरोपी मृतक अमित की दोस्त थी और वो हत्या के दौरान आरोपियों के साथ थीं.

'घरवालों को बेहोश कर अमित से मिलने आई थीं लड़कियां'

सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अमित अपने तीन और दोस्तों के साथ वारदात के दिन अपनी महिला दोस्त से मिलने बुटाना गांव गया था. आज पकड़ी गई दोनों लड़कियां पड़ोसी हैं और वो दोनों अपने घर वालों को नशे की दवाई खिला कर रात को अमित और उसके दोस्तों से मिलने गई थीं.

सोनीपत एसपी ने दी दोनों लड़कियों के बारे में जानकारी, देखिए वीडियो

'लड़कियों के सामने हुई थी हत्या'

पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन अमित ने दोनों युवतियों को रात के समय गांव के पास बुलाया था. घटना के वक्त अमित के साथ संदीप और विकास के इलावा एक और दोस्त मौजूद था. रात को जब पुलिस ने गश्त के दौरान उन्हें गाड़ी में देखा तो अमित और उसकी महिला दोस्त गाड़ी में शराब पी रहे थे. पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा. इस दौरान आरोपियों व पुलिस कर्मचारियों में कहा सुनी हुई और अमित ने अपने साथियो के साथ मिलकर चाकू से दोनों पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

इस वारदात में कुल 6 लोगों के शामिल होने की बात पुलिस कह रही है. जिनमें दो युवतियों के अलावा चार युवक शामिल है. मुख्य आरोपी अमित की पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो चुकी है. इस मामले में अमित के दोस्त गाड़ी चालक संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस सात दिन की पुलिस रिमांड पर ले चुकी है.

both two girls arrested who involved in Gohana police murder case
गोहाना-जींद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक

पुलिस के मुताबिक इन सभी का क्रिमनल रिकॉड चेक किया जा रहा है. बदमाश मृतक अमित सनकी किस्म का इंसान था और चाकू चलाने में एक्सपर्ट था. एनकाउंटर के दौरान भी इसने चार पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर घायल किया था. हत्या में इस्तमाल गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसे जांच के लिए एफएसएल टीम को सौंपा गया है.

ये भी पढ़िए: सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी

सोनीपत: गोहाना के बुटाना में तैनात कॉन्सटेबल रविंद्र और एसपीओ कप्तान सिंह की हत्या मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने हत्या की आरोपी दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों में से एक युवती आरोपी मृतक अमित की दोस्त थी और वो हत्या के दौरान आरोपियों के साथ थीं.

'घरवालों को बेहोश कर अमित से मिलने आई थीं लड़कियां'

सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अमित अपने तीन और दोस्तों के साथ वारदात के दिन अपनी महिला दोस्त से मिलने बुटाना गांव गया था. आज पकड़ी गई दोनों लड़कियां पड़ोसी हैं और वो दोनों अपने घर वालों को नशे की दवाई खिला कर रात को अमित और उसके दोस्तों से मिलने गई थीं.

सोनीपत एसपी ने दी दोनों लड़कियों के बारे में जानकारी, देखिए वीडियो

'लड़कियों के सामने हुई थी हत्या'

पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन अमित ने दोनों युवतियों को रात के समय गांव के पास बुलाया था. घटना के वक्त अमित के साथ संदीप और विकास के इलावा एक और दोस्त मौजूद था. रात को जब पुलिस ने गश्त के दौरान उन्हें गाड़ी में देखा तो अमित और उसकी महिला दोस्त गाड़ी में शराब पी रहे थे. पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा. इस दौरान आरोपियों व पुलिस कर्मचारियों में कहा सुनी हुई और अमित ने अपने साथियो के साथ मिलकर चाकू से दोनों पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

इस वारदात में कुल 6 लोगों के शामिल होने की बात पुलिस कह रही है. जिनमें दो युवतियों के अलावा चार युवक शामिल है. मुख्य आरोपी अमित की पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो चुकी है. इस मामले में अमित के दोस्त गाड़ी चालक संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस सात दिन की पुलिस रिमांड पर ले चुकी है.

both two girls arrested who involved in Gohana police murder case
गोहाना-जींद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक

पुलिस के मुताबिक इन सभी का क्रिमनल रिकॉड चेक किया जा रहा है. बदमाश मृतक अमित सनकी किस्म का इंसान था और चाकू चलाने में एक्सपर्ट था. एनकाउंटर के दौरान भी इसने चार पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर घायल किया था. हत्या में इस्तमाल गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसे जांच के लिए एफएसएल टीम को सौंपा गया है.

ये भी पढ़िए: सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.