ETV Bharat / state

बाइक की बैटरी को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प: बुजुर्ग की मौत, तीन घायल - सोनीपत नागरिक अस्पताल

रविवार को सोनीपत में दो गुटों को बीच खूनी झड़प हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इस मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

bloody clash between two groups in sonipat
bloody clash between two groups in sonipat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 4:49 PM IST

सोनीपत: लाल दरवाजा कॉलोनी सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या की खबर सामने आई है. खबर मिली है कि बाइक की बैटरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया दोनों पक्षों ने एक दूसरे से पर लाठी डंडों से हमला किया. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेजा.

वहीं घायलों को इलाज के लिए पास के अस्तपाल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक लाल दरवाजा कॉलोनी सोनीपत निवासी मुकेश की कॉलोनी के ही संदीप और गुलशन के साथ कहासुनी थी. मुकेश ने संदीप और गुलशन पर पहले ही बाइक की बैटरी चोरी करने का मामला दर्ज कराया हुआ है. इसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. रविवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

बताया जा रहा है कि मुकेश ने संदीप और गुलशन से अपनी बाइक की बैटरी मांगी थी. जिसके बाद आपस में कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद संदीप के परिवार ने मुकेश के परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें मुकेश के पिता दयानंद की मौत हो गई और मुकेश और उसका भाई और एक घायल बताया जा रहा है. सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस रोहतक मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पेट्रोल पंप का कैशियर घायल

सिविल लाइन थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताता कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और 3 घायल बताए जा रहे हैं. मुकेश नाम के शख्स की संदीप और गुलशन के साथ पहले ही पुरानी रंजिश थी. जिसके बाद मुकेश ने संदीप से बाइक की बैटरी मांगी थी. इसके बात दोनों में झगड़ा हो गया. शिकायत के बाद चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं शव के पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में शव को रखवा दिया गया है.

सोनीपत: लाल दरवाजा कॉलोनी सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या की खबर सामने आई है. खबर मिली है कि बाइक की बैटरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया दोनों पक्षों ने एक दूसरे से पर लाठी डंडों से हमला किया. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेजा.

वहीं घायलों को इलाज के लिए पास के अस्तपाल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक लाल दरवाजा कॉलोनी सोनीपत निवासी मुकेश की कॉलोनी के ही संदीप और गुलशन के साथ कहासुनी थी. मुकेश ने संदीप और गुलशन पर पहले ही बाइक की बैटरी चोरी करने का मामला दर्ज कराया हुआ है. इसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. रविवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

बताया जा रहा है कि मुकेश ने संदीप और गुलशन से अपनी बाइक की बैटरी मांगी थी. जिसके बाद आपस में कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद संदीप के परिवार ने मुकेश के परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें मुकेश के पिता दयानंद की मौत हो गई और मुकेश और उसका भाई और एक घायल बताया जा रहा है. सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस रोहतक मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पेट्रोल पंप का कैशियर घायल

सिविल लाइन थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताता कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और 3 घायल बताए जा रहे हैं. मुकेश नाम के शख्स की संदीप और गुलशन के साथ पहले ही पुरानी रंजिश थी. जिसके बाद मुकेश ने संदीप से बाइक की बैटरी मांगी थी. इसके बात दोनों में झगड़ा हो गया. शिकायत के बाद चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं शव के पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में शव को रखवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.