सोनीपतः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. जिसमें जरूरी सामान को छोड़कर तमाम दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः आज से 7 दिन के लिए हरियाणा बंद, सिर्फ इन चीजों के लिए रहेगी छूट
इसी का रियलिटी चैक करने के लिए ईटीवी भारत संवाददता ने सोनीपत के सुभाष चौक पर एक शराब की दुकान पर जाकर शटर खटखटाया तो उसने शटर के नीचे से पैसे लिए और बीयर की बोतल संवाददाता को पकड़ा दी. जिसके लिए उसने दाम भी कीमत से ज्यादा वसूले. ईटीवी भारत के खूफिया कैमरे में ये पूरा प्रकरण कैद हो गया. जिसके बाद हामरी टीम डीएसपी डॉक्टर रवींद्र कुमार के पास पहुंची और हकीकत से रूबरू कराया.
पुलिस ने क्या कहा ?
डीएसपी डॉक्टर रवींद्र कुमार ने कहा कि इस तरीके से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास इस तरह की कोई जानकारी है तो हमें दें हम कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ेंः अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
पुलिस कार्रवाई की बात तो कर रही है और ये वीडियो भी उनको सौंप दिया गया है. लेकिन सवाल ये है कि जब सारी चीजों पर कोरोना का पहरा है चारों तरफ खौफ का माहौल है ऐसे में भी शराब की कालाबाजारी करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं तो प्रशासन क्या कर रहा है. पिछले लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में जो शराब घोटाला हुआ उसे क्या भुलाया जा चुका है. और जिंदगी पर शराब का पैमाना भारी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन की दो डोज़ क्यों लगाई जाती है, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर बता रहे हैं दोनों का फर्क
हरियाणा सरकार ने लगाया संपूर्ण लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक हफ्ते के पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है जो पहले वीकेंड में लग रहा था. अब हरियाणा सरकार ने कहा है कि 3 मई से 7 दिन तक हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसके जरिए सरकार कोरोना वायरस की चैन तोड़ने की कोशिश कर रही है. क्योंकि लगातार प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी