सोनीपत: गोहाना में बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही से किसान काफी परेशान हैं. किसान काफी लंबे समय से ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने को लेकर बिजली निगम के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई उनकी सनने वाला नहीं है. बताया जा रहा है कि किसान करीब दो साल से निगम के चक्कर काट रहे हैं. अधिकारियों के इस रवैये से परेशान किसानों ने बरोदा उपचुनाव में सरकार के प्रत्याशी को वोट ना देने का फैसला किया है.
किसानों की सरकार से मांग
गोहाना में ट्यूबवेल कनेक्शन ना मिलने से परेशान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवही की वजह से किसान पिछले दो साल से परेशान हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. ये किसान सरकार से भी कई बार अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला है.
उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों से पैसे जमा करवाने के बाद भी किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं. अब सरकार और किसान ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर आमने सामने हो चुके हैं. आने वाले समय में बरोदा उपचुनाव में किसान सरकार के प्रत्याशी की जमानत जब्त करवा देंगे. अगर सरकार ने किसानों की समस्या का हल नहीं किया तो वो एक वोट भी नहीं डालेंगे.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार में जश्न का माहौल
बरोदा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में शामिल हैं. हाल ही में हुए चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण हुड्डा जीते थे. कृष्ण हुड्डा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनके निधन बाद के अब बरोदा में उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां दम भर रही हैं. साथ ही किसानों ने अपनी मांगों को रखा है, और मांग ना मानने पर सरकार को वोट ना देने की चेतावनी दी है.