सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में सभी पार्टियां आपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर लगातार प्रचार प्रसार में जुटी हैं. सोमवार को सोनीपत में हरियाणा से राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. दुष्यंत गौतम ने इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि योगेश्वर दत्त चुनाव जीत रहा है और बरोदा में कमल का फूल खिलेगा.
दुष्यंत गौतम ने कहा कि एक चुनाव हो या सौ चुनाव हो भारतीय जनता पार्टी जड़ से जुड़ कर काम करती है. कोई क्या कह रहा है या क्या कर रहा है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, हम 51 प्रतिशत के लिए काम करते हैं. हमारा हर कार्यकर्ता बूथ तक जाएगा, घर-घर तक जाएगा, और हमारी योजनाओं को वहां तक पहुंचाने का काम करेगा.
हमनें जो योगेश्वर दत्त के रूप में उम्मीदवार मैदान में उतारा है, उससे अच्छा उम्मीदवार कोई नहीं हो सकता. योगेश्वर दत्त ने हरियाणा का नाम ही नहीं पूरे भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया है, अबकी बार वह 15-20 हजार वोटों से जीतेंगे.
दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में कांटा निकालने का रिवाज है. पहले हुड्डा ने रणदीप सिंह सुरजेवाला का कांटा निकाला, और अब सैलजा व रणदीप ने मिलकर हुड्डा का कांटा निकाल दिया है. बीजेपी में ऐसा कोई भी रिवाज नहीं है.
ये भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग पॉलिसी पर लगे कर्मचारियों को मिलेगा लॉकडाउन के दौरान का वेतन
किसानों के विरोध पर उन्होंने कहा कि जो किसान सड़कों पर हैं वे किसान नहीं है, उनके हाथों में 80 हजार के मोबाइल हैं, अच्छे कपड़े उन्होंने पहन रखे हैं, अच्छे-अच्छे नए-नए ट्रैक्टर हैं. आपको लगता है कि वे किसान हैं, वे किसानों के भेष में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं.