सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने भी अब कमर कस ली है. गुरुवार को 4 गांवों में पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पहुंचे तो दूसरी तरफ जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा ने भी गांव ठसका का दौरा किया और कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर चाय पर चुनाव की चर्चा की और गांव में होने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना. साथ ही जल्द हल करवाने का आश्वासन भी दिया.
जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि आज पार्टी के आदेश पर बरोदा विधानसभा के गांव ठसका का दौरा किया है. जिस तरह 2019 में उपचुनाव में जींद के अंदर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला था, उसी तरह बरोदा विधानसभा के अंदर भी आने वाले उपचुनाव में कमल खिलेगा.
जींद में भी भारतीय जनता पार्टी एक बार भी चुनाव नहीं जीती थी, लेकिन अब वहां पर भी जीत हो चुकी है. अब की बार बरोदा विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी और भारतीय जनता पार्टी का कैंडिडेट कमल के फूल पर चुनाव लड़ेगा और भारी मतों से यहां पर जीतेगा. ये मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाला कैंडिडेट बीजेपी की तरफ से यहां पर चुनाव लड़ेगा बाकी जो पार्टी का फैसला होगा वह मान्य होगा.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन स्टडी से बच्चों की आंखों पर पड़ रहा बुरा असर, ऐसे रख सकते हैं ख्याल
अगर बात करें तो यहां पर जेजेपी पार्टी की तरफ से कहा जाता है कि बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन है और दोनों पार्टियों का कैंडिडेट गठबंधन का होगा, लेकिन आज पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने साफ कहा है कि यहां पर बीजेपी पार्टी का ही कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा. अभी इस पर जेजेपी पार्टी के नेताओं का क्या रिएक्शन होता है यह आने वाला वक्त बताएगा.