सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. अब तक 13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस सीट पर कुल 1 लाख 78 हजार 250 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए गांव भैंसवाल में वोट डाला है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान की बात हो, खेल की बात हो या महिला सुरक्षा की बात हो, मैं हर मुद्दे को साथ लेकर चला हूं. हलके की जनता मन बना चुकी है कि विकास के नाम पर अब की बार बीजेपी को वोट डालेंगे और बीजेपी जीत रही है. वहीं इस बार वोटर भी बंपर वोट करने जा रहे हैं.
वहीं यूपी सरकार द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाने का ऐलान करने और हरियाणा सरकार द्वारा कानून बनाने के संकेत देने पर योगेश्वर ने कहा कि देखिए बहुत सी ऐसी घटनाएं घटती हैं जहां बहला फुसलाकर लड़कियों को प्रताड़ित किया जाता है. इसलिए कानून बनाना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Live Updates: बरोदा में अब तक 13% मतदान, योगेश्वर दत्त ने डाला वोट