गोहाना: बरोदा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियों ने कमकर कसली है और चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. दिल्ली में गठबंधन सरकार की मीटिंग होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोहाना में प्रेस वार्ता की.
बीजेपी और जेजेपी साथ मिलकर लड़ेगी बरोदा उपचुनाव
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बरोदा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी और चुनाव निशान कमल रहेगा और दोनों पार्टियों में से एक को टिकट दी जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा बरोदा विधानसभा उपचुनाव का ऐलान हो चुका है और तारिख नजदीक आ रही है इसलिए दोनों पार्टियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि गठबंधन में रहकर इस चुनाव को लड़ेंगे और बीजेपी के सिंबल पर कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से प्रदेश में कांग्रेस ने 54 साल तक राज किया लेकिन आज तक बरोदा विधानसभा में विकास नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि इन चुनावों में हमारी पार्टी लोगों के बीच जाएगी और हमारी गठबंधन सरकार के विचारों को साझा करेंगे. मुख्यमंत्री मननोहर लाल ने कहा कि हम कांग्रेस से पिछले 54 सालों के विकासकार्यों का हिसाब मांगेगे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार खोलेगी 4 हजार प्ले वे स्कूल, संचालन के लिए इस फाउंडेशन के साथ करार