सोनीपत: बरोदा उपचुनाव जीतने के लिए हरियाणा की गठबंधन सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह के कि कुछ दिनों से बरोदा के छोटे से मदीना गांव में बीजेपी के दो मंत्री दौरा कर चुके हैं, लेकिन मंत्रियों के दौरों के बाद भी बरोदा वासियों की परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं.
हालांकि सोनीपत सांसद रमेश कौशिक का कहना है कि बरोदा विधानसभा के एक-एक गांव के विकास के लिए जरूरत के हिसाब से पैसे भेजे गए हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक 5 साल में यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.
- जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला आ चुके हैं मदीना
- खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी मदीना गांव के स्टेडियम का दौरा किया
- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने भी आज किया मदीना गांव का दौरा
मदीना गांव के निवासी डॉ. बृजेंद्र कुमार का कहना है कि गांव में सबसे 2 बड़ी समस्या हैं. पहली पानी की समस्या है जो पीने के लायक नहीं है. पानी बिल्कुल खारा हो चुका है और यहां पर आरो प्लांट लगाए जाने के बाद भी खराब पड़े हैं. दूसरी समस्या सड़कों की है. यहां पर सड़कें बिल्कुल खराब हो चुकी हैं और जिन्हें बनवाने के लिए कई बार अधिकारी और मंत्रियों के चक्कर लगाए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव के लिए BJP की तेज तैयारी, वोट के लिए मंत्री ढूंढ रहे रिश्तेदारी!
वहीं सोनीपत सांसद रमेश कौशिक का कहना है कि बरोदा विधानसभा का लगातार विकास किया जा रहा है. बरोदा के प्रत्येक गांव में विकास कार्यों के लिए जरूरत के हिसाब से पैसे दिए गए हैं. सड़कों का काम लॉकडाउन होने की वजह से रुका हुआ था, जिसे दोबारा से शुरू किया गया है.