ETV Bharat / state

गन्नौर में अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक चोरी - gannaur news

गन्नौर में बाइक चोरों का आतंक जारी है. शनिवार को भी चोरों ने अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर फरार हो गए.

bike theft incident in gannaur
bike theft incident in gannaur
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:17 PM IST

सोनीपत: गन्नौर शहर में पिछले काफी दिनों से मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह के गुर्गे दिन दहाड़े लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं. शनिवार को रेलवे रोड पर शर्मा अस्पताल के पास खड़ी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया.

बाइक मालिक अस्पताल में उपचार के लिए आया था. इस दौरान एक व्यक्ति बाइक के पास आया. कुछ देर बाइक के पास खड़ा रहने के बाद उसने पास लगी पानी की टंकी में हाथ पैर धोए. उसके बाद वो फिर से बाइक के पास आया और चोर चाबी की मदद से बाइक का लॉक खोल कर बाइक सहित मौके से फरार हो गया.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. एक दिन पहले शुक्रवार को धनखड़ कॉम्पलेक्स में लाईब्रेरी पर आए एक छात्र की बाइक को कॉम्पलेक्स के बाहर से चोर चुरा ले गए थे. इससे पहले ओल्ड मार्किट कमेटी रोड पर रेलवे सिटीजन पार्क के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को किया सम्मानित

इस मामले में थाना प्रभारी गन्नौर वजीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने चोर गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही गिरोह का पता लगा कर चोरी की गई बाइकों को बारमद किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों को को क्षेत्र में वाहनों की जांच गंभीरता से करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

सोनीपत: गन्नौर शहर में पिछले काफी दिनों से मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह के गुर्गे दिन दहाड़े लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं. शनिवार को रेलवे रोड पर शर्मा अस्पताल के पास खड़ी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया.

बाइक मालिक अस्पताल में उपचार के लिए आया था. इस दौरान एक व्यक्ति बाइक के पास आया. कुछ देर बाइक के पास खड़ा रहने के बाद उसने पास लगी पानी की टंकी में हाथ पैर धोए. उसके बाद वो फिर से बाइक के पास आया और चोर चाबी की मदद से बाइक का लॉक खोल कर बाइक सहित मौके से फरार हो गया.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. एक दिन पहले शुक्रवार को धनखड़ कॉम्पलेक्स में लाईब्रेरी पर आए एक छात्र की बाइक को कॉम्पलेक्स के बाहर से चोर चुरा ले गए थे. इससे पहले ओल्ड मार्किट कमेटी रोड पर रेलवे सिटीजन पार्क के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को किया सम्मानित

इस मामले में थाना प्रभारी गन्नौर वजीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने चोर गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही गिरोह का पता लगा कर चोरी की गई बाइकों को बारमद किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों को को क्षेत्र में वाहनों की जांच गंभीरता से करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.