सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है और देशभर के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है. सोनीपत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में हर रोज किसानों की मौते हो रही है और सरकार है कि जागने का नाम नहीं ले रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से विनती की कि किसानों की सभी मांगों को मान लिया जाए और नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए.
ये भी पढे़ं- सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत
उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि एमएसपी से कम खरीद पर सजा का प्रावधान का कानून सरकार लेकर आए और इन तीन कृषि कानूनों को वापस ले. कृषि कानूनों से किसान की फसल सस्ती बिकेगी और आम जनता पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
'ये सरकार रोजगार छीन रही है'
भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को तो रोजगार देने चाहिए जबकि सरकार रोजगार छीनने का काम कर रही है. हाल में ही डी-ग्रुप में भर्ती कर्मचारियों को निकालने का काम किया जा रहा है. सरकार उनको जल्द से जल्द वापस नौकरी दे और वहीं पीटीआई अध्यापकों के मामले में भी सरकार को कोई कड़ा कदम उठाना चाहिए.