सोनीपत: बरोदा उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी जीत का दावा ठोक दिया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चैलेंज दे दिया है. हुड्डा ने कहा कि अगर सीएम मनोहर लाल करनाल सीट से इस्तीफा देकर बरोदा से लड़ेंगे तो वो भी किलोई सीट से इस्तीफा देकर बरोदा उपचुनाव लडे़ंगे. हुड्डा ने कहा कि देखते हैं कि दोनों में कौन सा जीतता है.
'अनिल विज की कोई राजनीतिक सोच नहीं है'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा सरकार में गृह मंत्री अनिल विज की कोई भी मान्यता नहीं हैं. शराब घोटाले की बात की जाए तो वहां पर एसआईटी गठित की गई थी. एसईटी बन कर रह गई. विजिलेंस जांच कराई जा रही थी लेकिन उसका भी कोई पता नहीं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की कोई भी राजनीतिक सोच नहीं है.
ये भी पढे़ं- बरोदा के दंगल में उतरेगा किस पार्टी का उम्मीदवार? BJP-JJP के अपने-अपने दावे
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा विधानसभा में मौजूदा सरकार ने झूठे वादे करके लोगों को बहकाने का काम किया है. आईएमटी लगाने का काम कांग्रेस शासनकाल में हुआ था. जिसे खरखोदा और गोहाना के लाठ जोली गांव में शुरू किया गया था, लेकिन वहां पर इन लोगों ने कोई भी विकास नहीं किया. जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलना था.
कब हैं बरोदा उपचुनाव?
आखिरकार बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बरोदा सहित अलग-अलग राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर तारीखों का ऐलान किया है.