चंडीगढ़: मोदी की सुनामी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सूपड़ा भी साफ हो गया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में थे, जहां से उन्हे करारी हार का सामना करना पड़ा है.
किसने निकाला किसका कांटा ?
जींद उपचुनाव के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा था कि रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतार कर हुड्डा ने अपना कांटा निकालने का काम किया है. ऐसा करके हुड्डा सुरजेवाला को सीएम की रेस से बाहर करना चाहते हैं. जिस पर पलटवार करते हुए हुड्डा ने कहा था कि वो रामबिलास शर्मा का कांटा निकला हुआ तब मानेंगे जब सीएम की छुट्टी होगी.
हुड्डा और रामबिलास शर्मा के बीच हुई इस बातचीत के बाद से ही हरियाणा की राजनीति में 'कांटा' शब्द फेमस हो गया. अब जबकि भूपेंद्र हुड्डा हार गए हैं तो ये कहा जा रहा है कि अब हुड्डा के हारने से सुरजेवाला का कांटा भी निकल गया है.